
UP Weather Today
UP Weather : लगातार मौसम की बेरुखी से पानी-पानी के लिए परेशान मिर्जापुर में आज अच्छी बारिश होगी। सुबह 8:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट में आज मिर्जापुर और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है।
मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बनारस, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर में पिछले मानसूनी सत्र में कम बारिश हुई है। अगस्त के महीने में अभी तक की आई रिपोर्ट में अच्छी बारिश का संकेत दिया गया है।
मिर्जापुर में उफन गई नदी
2 दिन से बारिश हो रही है। मिर्जापुर की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी में जल स्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे बढ़ते जलस्तर को देखकर लोग खौफ खा रहे हैं। स्थिति ऐसे ही रही तो मिर्जापुर के निचले इलाके डूबने में तनिक भी समय नहीं लगेगा।
इन 8 जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश की चेतावनी
गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाके में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
07 Aug 2023 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
