22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालेगांव ब्लास्ट का आरोपी हिन्दू महासभा के टिकट पर चुनावी मैदान में, कहा- भाजपा का हिंदू प्रेम दिखावा, पांच सालों में कुछ नहीं किया

कहा- हिन्दू आतंकवाद के नाम पर जेल में रहने के बाद भी भाजपा ने उनकी मदद नहीं की

less than 1 minute read
Google source verification
Sudhakar Chaturvedi

सुधाकर चतुर्वेदी

मिर्जापुर. चर्चित मालेगांव बम ब्लास्ट के आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। वह हिन्दू महासभा के टिकट पर मिर्ज़ापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद वह समर्थकों के साथ शुक्रवार को चुनावी अभियान में भी जुटे हैं । शुक्रवार को उन्होंने लोगों से मुलाकात की और कहा कि वह जिले के विकास के मुद्दे पर वह चुनाव लड़ेंगे। रोजगार के अभाव में पलायन, उद्योग धंधों का बदहाल होना उनके चुनावी मुद्दे में होगा, इसी को लेकर वह जनता के बीच जा कर उनसे वोट मांगेंगे।

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुधाकर चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नेता इन दिनों मंच से भगवा आतंकवाद का मुद्दा उठाते है। मैं खुद भुक्तभोगी हूं, हकीकत यह है कि हिन्दू आतंकवाद के नाम पर जेल में रहने के बाद भी भाजपा ने उनकी मदद नहीं की। भाजपा का हिंदुत्व सिर्फ दिखाने के लिए है, पांच सालों में उन्होंने हिंदुत्व के लिए कुछ नही किया।

बता दें कि मूल रूप से मिर्ज़ापुर के हड़गड गांव के रहने वाले सुधाकर चतुर्वेदी का नाम तब चर्चा में आया जब उनका नाम मालेगांव बम ब्लास्ट मामले से जुड़ा। इस मामले में वह 10 साल तक जेल में बंद रहे।फिलहाल इन दिनों जमानत पर हैं और कोर्ट में मालेगांव ब्लास्ट का केस लड़ रहे है। जमानत मिलने के बाद हिंदूवादी नेता के तौर पर वह चुनावी अभियान मे निकले है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जनता उनको चुनेगी।

BY- SURESH SINGH