
स्कूल में निकला सांप
मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर मिलने के बाद हड़कम्प मच गया।थोड़ी ही देर में वहां अजगर देखने वालों की भीड़ लग गई। उसी भीड़ में से एक हिम्मती युवक ने बहादुरी दिखाते हुए विशाल अजगर को काबू में किया और उसे बड़े डिब्बे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया गया। (नीचे वीडियाे देखें)
मिर्जापुर के पड़री ब्लाक के छटहा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की दाई सुबह नौ बजे विद्यालय खोलकर साफ-सफाई कर रही थीं। जब उन्होंने स्कूल के एक कमरे का गेट खोला तो उनके होश उड़ गए। सामने एक मोटा सा अजगर देख कर वह सन्न रह गयीं। अजगर स्कूल की खिड़की से अंदर आकर खिड़की के पास बैठा हुआ था। दाई ने इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों को दी।
स्कूल पर अजगर देखने के लिए भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने अजगर मिलने की जानकारी वन विभाग को को दी, लेकिन जब वो लोग घंटों मौके पर नहीं पहुंचे तो गांव के ही एक बहादुर युवक ने डंडे की सहायता से अजगर को प्लस्टिक के डब्बे में पकड़ा। वन विभााग की टीम के पहुंचने पर उन्हें अजगर सौंप दिया गया। स्कूल की शिक्षिका ममता पांडेय ने बताया कि इसके पहले भी एक-दो बार यहां पर सांप निकला था। अजगर को पकड़ने वाले रमेश गोंड ने बताया की बीती रात गांव में अजगर देखा गया था। वह यहां कैसे पहुचा किसी को पता नही चल पाया। लोगों को आशंका है कि स्कूल के पास मौजूद बांस की कोठी के चलते आये दिन वहां सांप निकलते रहते हैं। यह अजगर भी वहीं से आया होगा।
By Suresh Singh
Published on:
24 Aug 2020 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
