24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में निकला विशाल अजगर, हिम्मती युवक ने ऐसे काबू में किया, अटकी रही लोगों की सांसें

मिर्जापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर देखते ही साफ-सफाई कर रही कर्मचारी के होश उड़ गए। सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम तो युवक ने हिम्मत दिखाते हुए खुद ही पकड़ लिया अजगर।

less than 1 minute read
Google source verification
Snake in School

स्कूल में निकला सांप

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर मिलने के बाद हड़कम्प मच गया।थोड़ी ही देर में वहां अजगर देखने वालों की भीड़ लग गई। उसी भीड़ में से एक हिम्मती युवक ने बहादुरी दिखाते हुए विशाल अजगर को काबू में किया और उसे बड़े डिब्बे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया गया। (नीचे वीडियाे देखें)

मिर्जापुर के पड़री ब्लाक के छटहा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की दाई सुबह नौ बजे विद्यालय खोलकर साफ-सफाई कर रही थीं। जब उन्होंने स्कूल के एक कमरे का गेट खोला तो उनके होश उड़ गए। सामने एक मोटा सा अजगर देख कर वह सन्न रह गयीं। अजगर स्कूल की खिड़की से अंदर आकर खिड़की के पास बैठा हुआ था। दाई ने इसकी सूचना आस-पास के ग्रामीणों को दी।

स्कूल पर अजगर देखने के लिए भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने अजगर मिलने की जानकारी वन विभाग को को दी, लेकिन जब वो लोग घंटों मौके पर नहीं पहुंचे तो गांव के ही एक बहादुर युवक ने डंडे की सहायता से अजगर को प्लस्टिक के डब्बे में पकड़ा। वन विभााग की टीम के पहुंचने पर उन्हें अजगर सौंप दिया गया। स्कूल की शिक्षिका ममता पांडेय ने बताया कि इसके पहले भी एक-दो बार यहां पर सांप निकला था। अजगर को पकड़ने वाले रमेश गोंड ने बताया की बीती रात गांव में अजगर देखा गया था। वह यहां कैसे पहुचा किसी को पता नही चल पाया। लोगों को आशंका है कि स्कूल के पास मौजूद बांस की कोठी के चलते आये दिन वहां सांप निकलते रहते हैं। यह अजगर भी वहीं से आया होगा।

By Suresh Singh


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग