
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की IAS ऑफिसर हैं। दरअसल, दिव्या मित्तल अपने IAS पति से इम्प्रेस होकर IAS बनने की ठानी थी। इसके लिए इन्होंने लंदन की अपनी मोटे पैकेज वाली नौकरी भी छोड़ दी।

दिव्या ने स्कूल खत्म करने के बाद IIT Delhi से इंजीनियरिंग की और फिर IIM Bangalore से MBA किया।

दिव्या ने जब पहली बार UPSC का एग्जाम दिया तो उनको IAS पद ना मिलकर IPS का पद मिला था। इससे दिव्या संतुष्ट नहीं थीं। इसलिए उन्होंने फिर से एग्जाम दिया। इस बार आख़िरकार उन्हें उनका पसंदीदा पद यानी की IAS बनने का मौका मिल ही गया।

उन्हें IAS बनने की inspiration अपने पति गगनदीप सिंह से मिली। गगनदीप सिंह भी दिव्या मित्तल की तरह ही इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रह चुके हैं। दोनों ने शादी के बाद साथ में नौकरी जॉइन की थी। नौकरी में मन ना लगने की वजह से दोनों ने IAS की तैयारी करनी शुरू कर दी।

IAS बनने के लिए दिव्या मित्तल और गगनदीप दोनों ने ही कोचिंग का सहारा नहीं लिया। गगनदीप सिंह ने 2011 में IAS क्वालीफाई किया और उन्होंने 2013 में। दोनों यूपी कैडर के IAS हैं। पति गगनदीप सिंह IAS-allied में भारत सरकार की सेवा में कानपुर में पोस्टेड हैं।