Weather News: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मानसून की रफ्तार तेज पकड़ने की संभावना जताई है। यूपी में सामान्य से अधिक बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।
Monsoon 2023: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि इस मानसून में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण जलभराव का संकट उत्पन्न हो गया था। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। यूपी के 20 जिलों में लगातार बारिश हो रही हैं। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई है। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, इटावा, फतेहपुर, आगरा, औरेया, हाथरस, जालौन, फिरोजाबाद, उन्नाव और रायबरेली जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।