
जानिए आज का मौसम
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में तीखी धूप निकल रही है। अगस्त के लास्ट महीने में बारिश हुई थी पर अभी तक सितंबर में बारिश का कोई आगाज नहीं हुआ है। ऐसे में तेज धूप और उमस लोगों को सता रही है। आईए जानते हैं क्या सितंबर के महीने में भी बरसेंगे मेघ?
आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार सितंबर का पहला सप्ताह शुष्क रहने वाला है वही बात करें बंगाल में बना रहे नए सिस्टम की तो 8 सितंबर के बाद उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार और राजस्थान पर पड़ेगा। ऐसे में अभी बारिश के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा।
Sonbhadra Weather Update: पिछले 72 घंटे का डाटा देखें तो सोनभद्र में कहीं-कहीं पर रिमझिम बारिश हुई है। पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान में आज पूरे दिन सोनभद्र में मौसम सामान्य रहने वाला है। 72 घंटे के मानसून सक्रियता के बाद हमें 18 से 19 घंटा और इंतजार करना होगा जब बारिश होगी और मौसम सुहावना हो जाएगा।
आपके शहर में आज मौसम की स्थिति
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कहीं तेज धूप तो कहीं बादल छाए रहेंगे। आईएमडी लखनऊ फोरकास्ट में आज बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बारिश के लिए अभी हमें और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 6 सितंबर के बाद पूर्वांचल क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में बारिश का अलर्ट दिखाई दे रहा है।
Published on:
01 Sept 2023 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
