
,,थाना अहरौरा, जनपद मिर्ज़ापुर
वाराणसी से बेटे का इलाज करा कर लौट रहे चंदौली जिले के नौगढ़ वन रेंज के रेंजर के बेटे और उनकी पत्नी से असलहों के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुधवार की रात नकदी और सोने के आभूषण लूट लिया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रेंजर के बेटे ने घटना की सूचना अहरौरा पुलिस को दी। अहरौरा पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है।
बदमाशों ने वन विभाग के बेटे को असलहे के बल पर किया आतंकित
जानकारी के अनुसार सोनभद्र के म्योरपुर निवासी सादिक हुसैन शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके पिता मकसूद हुसैन चंदौली जिले के नौगढ़ में वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत हैं। सादिक छुट्टी में अपने बच्चों के साथ अपने पिता के यहां नौगढ़ आए हुए थे। बुधवार की शाम बेटे की तबीयत खराब होने पर अपनी पत्नी और मां के साथ बेटे के इलाज के लिए वाराणसी गए थे। इलाज कराने के बाद वे अपनी कार से रात में ही वापस नौगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान सोनभद्र के सुकृत से पहले अहरौरा घाटी में अचानक तेज आवाज के साथ कार का बाय अगला टायर ब्रस्ट हो गया।
वन विभाग के रेंजर की पत्नी और बहु के लुटे जेवरात
सादिक टायर बदलने के लिए लिए कार से उतरे। तभी बाइक से तीन लोग वहां पहुंचे और एक ने तमंचा निकालकर सादिक को सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने रेंजर के बेटे को आतंकित करते हुए उनकी जेब से सोलह सौ रुपए पर्स सहित लूट लिया। बदमाशों ने कार में बैठी सादिक की पत्नी और मां की सोने की चेन और झुमके लूटकर फरार हो गए। सादिक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस दी। जिस पर अहरौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सादिक अहरौरा थाने पहुंचे और मामले की लिखित तहरीर दी। वहीं अहरौरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ में जुट गयी है।
Published on:
23 Jun 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
