26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

Video: मिर्जापुर में बुजुर्ग महिला की डीएम कार्यालय के सामने लाठी से की पिटाई, मदद को चिल्लाती रही महिला

मिर्जापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एक बुजुर्ग महिला को पहले सड़क पर धक् देकर गिरा देता है और फिर उसे लाठी मारता है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो डीएम कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है।

Google source verification

मिर्जापुर। शहर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत डीएम कार्यालय के बाहर सरेराह युवक ने बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी। इस पिटाई का वीडियो बुधवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अभिनंदन ने घटना का संज्ञान लिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं पिटाई से महिला के चेहरे पर सूजन आ गई है, जिसका इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीएम कार्यालय के सामने निजी आईआईटी कालजे है दोपहर बाद वहां से निकले युवक ने बुजुर्ग महिला को पीटना शुरू कर दिया और उन्हें सड़क पर धक्का भी दिया। उसका ध्यान जब इस बातपर गया कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है तो वह वहां से भाग गया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मामले में युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।