
माामला मिर्जापुर थाना क्षेत्र का है। लखनऊ के मेहंदीगंज निवासी सचिन सिंह ने अधिवक्ता के माध्यम से CM योगी को शिकायती पत्र भेजा। आरोप है कि सहारनपुर मिर्जापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार और एक दरोगा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीनों को खरीद लिया। इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने 48 लाख रुपये में करीब 1.6392 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। जमीन का बैनामा इंस्पेक्टर की पत्नी के नाम पर हुआ था। अधिवक्ता का आरोप था कि इंस्पेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों को डराकर यह जमीन खरीदी थी।
SP ट्रैफिक को जांच रिपोर्ट सौंपी
SSP ने इस मामले की जांच SP ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा को सौंपी थी। SP ट्रैफिक ने जांच में इंस्पेक्टर को विभागीय नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया। इसके बाद जांच रिपोर्ट SSP को सौंप दी। SSP ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। SP देहात सागर जैन को पूरे मामले की विभागीय जांच सौंपी गई है। SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मिर्जापुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर नरेश कुमार को जमीन खरीदने के मामले की जांच एसपी ट्रैफिक ने की थी। इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
Published on:
15 Sept 2023 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
