मिर्जापुर. लगता है इन दिनों यूपी में कानून के राज की जगह इस समय दबंगो और भू माफियाओ का राज्य है । जमीन हासिल करने के लिए यह माफिया किसी भी हद तक जा सकते है आज मिर्ज़ापुर में दबंगो का कहर एक दलित बस्ती पर टूटा जब पूरी बस्ती को खाली कराने के लिए भू माफिया पुरे लाव लश्कर के साथ असलहा ले कर बस्ती में पहुचे पहले तो जमीन खाली करने की धमकी दी गयी । नहीं मानने पर उनके साथ मारपीट की गयी और झोपड़ी में आग लगा दिया गया यह तांडव एक घंटे तक चलता रहा जब तक की वहा पुलिस नहीं पहुच गयी ।ग्रमीणों का कहना है की इस दौरान असलहो से फायरिंग भी की गयी ।