
,,मृतकों के शव को पीएम हाउस ले जाते परिजन
शुक्रवार की शाम अचानक आई तेज़ आंधी बारिश ने जिले में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जनपद के चिल्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कलां गांव निवासी राजेंद्र सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। राजेंद्र सिंह की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बरगद के पेड़ के नीचे छिपे पंकज और महेश पर गिरी आकाशीय बिजली
वही दूसरी घटना कछवां थाना क्षेत्र के गढौली गांव में अचानक बारिश और आकाशीय बिजली से बचने के लिए पंकज और महेश बरगद के पेड़ के नीचे छुप गए। लेकिन अचानक आकाशीय बिजली बरगद के पेड़ पर आ गिरी। जिससे पंकज और महेश आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। मौके पर ही पंकज की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पंकज का साथी महेश आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में चल रहा है।
प्राकृतिक आपदा के तहत मृतकों के परिजनों को दी जायेगी मुआवजा राशि
घटना के बारे में मिर्ज़ापुर के अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि आकाशीय बिजली से दो लोगो की मौत हो गयी है। जबकि एक लोग झुलस गए है उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर राजस्व की टीम मौजूद है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा निर्धारित प्राकृतिक आपदा के तहत मृतको के परिजनों को मुआवजे की धनराशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
Published on:
27 May 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
