29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में आई महिलाओं को फेंक कर दिया गया लंच, देखें वीडियो

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर पहुंची थी।  

Google source verification

मिर्जापुर. नक्सल प्रभावित पटेहरा में रविवार को शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली जब मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रम में आई महिलाओं को लंच पैकेट फेंक कर दिया गया। पटेहरा ब्लॉक के दीपनगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर पहुंची थी।

 

कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा लोगों के नाश्ते के पैकेट की व्यवस्था की गई थी, जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यक्रम स्थल से रवाना हुई। उसके बाद नाश्ते के पैकेट के लिए इलाके के गरीब महिलाओं की भीड़ लग गयी। महिलाओं की भीड़ को देख कर्मचारी बेशर्मी के साथ मंच से ही लंच पैकेट महिलाओ के भीड़ में फेकने लगे। इस दौरान तो कुछ महिलाएं तो मंच से फेके जा रहे पैकेट को लेने के लिए आंचल फैला कर इंतजार करती हुई दिखाई दी।

 

लंच पैकेट बांटने के दौरान काफी देर तक भगदड़ जैसा माहौल रहा और मंच से दिए जा रहे लंच पैकेट के लिए मारामारी चलती रही। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा जिले के दो क्षेत्रीय विधायक भाजपा से मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल और छानवे से अपना दल विधायक राहुल कोल भी मौजूद थे।

 

BY- SURESH SINGH