18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking. प्रदूषित पानी पीने से आश्रम पद्धति के कई बच्चे बीमार, अस्पताल मे भर्ती, सैकड़ो छात्रों ने सड़क जाम किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के बच्चों की बिगड़ी तबियत

less than 1 minute read
Google source verification
up news

Big Breaking. प्रदूषित पानी पीने से आश्रम पद्धति के कई बच्चे बीमार, अस्पताल मे भर्ती, सैकड़ो छात्रों ने सड़क जाम किया

मिर्जापुर. जिले के विन्ध्याचल विंध्याचल। क्षेत्र के परसिया स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में दूषित पानी पीने से कई बच्चे बीमार हो गए। पांच को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना से आक्रोशित सैकड़ो छात्रों ने लाठी डंडे के साथ मिर्ज़ापुर-इलाहाबाद मार्ग अमरावती चौराहा के पास सड़क जाम कर दिया। छात्रों ने 10 दिनों से बिजली न होने के कारण अंधेरे में पढ़ाई करने के साथ ही दूषित पानी पीने का आरोप लगाया। एसडीएम सदर, सीओ सिटी विन्ध्याचल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एक घण्टे से लगे जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई । अस्पताल में भर्ती छात्रों में कक्षा आठ के छात्र प्रदीप कुमार, कक्षा पांच के छात्र मोनू, कक्षा तीन के छात्र मोनू, कक्षा पांच के पोंटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना के तुरंत बाद ही नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे बच्चो को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करने का आग्रह करते रहे। सीओ सिटी संजय सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे हुए हैं। इन तमाम प्रयासों के बावजूद भी छात्रों का धरना प्रदर्शन चल रहा है।