
Mirzapur News
Mirzapur : कटरा कोतवाली अंतर्गत डंकिनगंज चौकी क्षेत्र में 12 सितंबर को हुए कैश वैन लूट और हत्याकांड में शासन स्तर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस घटना के बाद डीजी कार्यालय से सम्बद्ध किए गए सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया। बेलतर में हुई इस घटना के बाद पुलिस अभी तक चारों लुटेरों का पता नहीं लगा सकी है और न ही लूट का कोई भी पैसा बरामद कर सकी है। बता दें कि इसी प्रकरण में एएसपी सिटी भी डीजी कार्यालय से सम्बद्ध किए गए हैं और एसपी अभिनदंन ने कटरा कोतवाल सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।
5 पुलिसकर्मी पहले हो चुके हैं निलंबित
कटरा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े 12 सितंबर को चार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपए की लूट की थी। इस लूटकांड में तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे। घटना कटरा कोतवाली की पुलिस चौकी डंकिनगंज 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इससे नाराज एसपी अभिनंदन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी, चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट सिपाही जयप्रकाश व पीआरवी बाइक के सिपाही श्रवण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
सीओ सिटी भी हुए निलंबित
इस घटना के बाद एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति और सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को डीजी किया था पर ये दोनों कार्य कर रहे थे। घटना का खुलासा 11 दिन बाद भी नहीं होने पर शासन ने शुक्रवार को सीओ सिटी परमानंद कुशवाह को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद एसपी ने डायल-112 प्रभारी अजय कुमार सिंह को सीओ सिटी का पदभार दिया है।
पुलिस की 30 टीम छान रही है खाक
उधर लूटकांड के बाद एसपी के निर्देशन में बनी पुलिस और एसटीएफ की टीमें पूर्वांचल, एमपी और झारखंड में अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है। सीसीटीवी के आधार पर मुखबिरों से और सर्विलांस की मदद से अपराधियों की खोजबीन की जा रही है पर सीओ का निलंबन इस बात की ओर इशारा कर रहा है की अभी भी पुलसि के हाथ खाली हैं।
Published on:
23 Sept 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
