25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर: बेगम ने हड़प ली संपत्ति, शौहर बोलें पत्नियों पर ना करें भरोसा, जानें पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जिले में पति ने पत्नी से पीड़ित होने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
kamal

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में बीवी से पीड़ित शौहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। धरनास्थल पर उसने बैनर लगा रखा है। बैनर के माध्यम से वह लोगों को पत्नियों से सावधान रहने की अपील कर रहा है। पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए वह लोगों से चंदा भी मांग रहा है। पति का आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

घर से निकाल कब्जा ली संपत्ति
जानकारी के मुताबिक यह मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के नटवा मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले कमाल अहमद की शादी 32 साल पहले 1992 में हुई थी। वह ओमान में नौकरी करते हैं। आरोप है कि पांच साल पहले कमाल की पत्नी ने कमाल, उसके भाई और पिता को घर से निकाल दिया था। इसी के साथ उनकी करोड़ों की जायदाद पर भी कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज किसानों की महापंचायत, नोएडा में डायवर्ट हुए कई रूट, जानें कौन से रास्ते हुए प्रभावित

पत्नी कर रही गुजारा भत्ता की मांग
कमाल का आरोप है कि बीवी ने उन पर फर्जी आपराधिक केस भी करवा दिया। इसके साथ ही गुजारा भत्ता के लिए भी अदालत में केस दायर कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार कोर्ट का चक्कर काटकर परेशान हो चुका हूं। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

बैनर पर लिखा पत्नियों से रहें सावधान
कमाल अहमद ने बैनर पर लेख लिखकर एक अभियान शुरू किया है। कमाल का कहना है कि पत्नी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ये कब आपको जायदाद और संपत्ति से बेदखल कर दें पता नहीं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के साथ जाना जयंत की मजबूरी, जानें क्यों? राहुल के यूपी में आने से पहले INDIA का साथ छोड़ सकते हैं छोटे चौधरी