
थाना कछवां पुलिस नें 2 गांजा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में तस्करी करते हुए दो तस्कर पिट्ठू बैग में 10 किलो गाजा के साथ रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस की कार्रवाई में संगम लाल बिंद और श्यामाचरण बिंद अपने पिट्ठू पैक में 10 किलो गांजा के साथ हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह उड़ीसा के व्यक्ति से गंजा खरीद कर लाते हैं और प्रयागराज मिर्जापुर भदोही चंदौली और वाराणसी सहित आसपास के जिलों में गांजा की सप्लाई करते हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद तस्कर बताते हैं की पकड़ा गया माल हम प्रयागराज ले जा रहे थे वहीं पर इसकी बिक्री होना तय हुआ था।
यह भी पढ़ें:रातों रात हो गया ट्रांसफर, विंध्याचल और शहर कोतवाली समेत 13 थानों के थानेदार का तबादला
पुलिस कस्टडी में ही दोनों तस्कर की पहचान हो गई है। पहला आरोपी संगमलाल बिन्द पुत्र जटाशंकर बिन्द निवासी तिलई चौहान थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर का है। वहीं दूसरा आरोपी श्यामचरण बिन्द पुत्र स्व0कमला प्रसाद बिन्द निवासी लहंगपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर का मूल निवासी है। पूछताछ में दोनों आरोपीयों नें बताया की पिट्ठू बैग में अवैध गांजा रखकर हम सप्लाई करते है। थाना कछवां पुलिस टीम के एक्शन में दोनों आरोपी पिट्ठू बैग के साथ प्रयागराज जा रहे थे। चेकिंग पिट्ठू बैग के अंदर 05-05 पैकेटो में अलग-अलग रखा हुआ कुल 10 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।
Published on:
11 Sept 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
