scriptअनुप्रिया पटेल का रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी 96% लेकिन सवाल पूछने में बैक-बेंचर रहीं | mirzapur sansand anupriya patel report card lok sabha election 2024 | Patrika News
मिर्जापुर

अनुप्रिया पटेल का रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी 96% लेकिन सवाल पूछने में बैक-बेंचर रहीं

मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल संसद में मौजूद रहने में अव्वल रहीं। हालांकि उन्होंने 96% हाजिरी होने के बावजूद 5 साल के भीतर चली सदन की 14 सेशन में उन्होंने महज 9 सवाल ही पूछे हैं।

मिर्जापुरMay 02, 2024 / 05:36 pm

Janardan Pandey

anupriya patel
लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त बीजेपी मिर्जापुर सीट को अपना दल को देने के पक्ष में नहीं थी। लेकिन अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया सिंह पटेल ने सीट से खुद की दावेदारी कर दी। असल में बीजेपी के ड्रीम प्रोजेक्ट में विध्यवासिनी कॉरिडोर है। साथ में ये पीएम मोदी की सीट वाराणसी की पड़ोसी सीट है। इसलिए बीजेपी की पूरी नजर इस सीट पर रहती है। अब देखते हैं कि अनुप्रिया का रिपोर्ट कार्ड कैसा है?
अनुप्रिया सिंह पटेल की संसद में कुल हाजिरी 96%
संसद में हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समयकालः बजट सेशन 2019 से विंटर सेशन 2023 तक
सोर्सः पीआरएस

अनुप्रिया सिंह पटेल ने हिस्सा लिया 44 डिबेट में
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल 24.4 डिबेट
यूपी के सांसदों का एवरेज 30.2 डिबेट
सोर्सः पीआरएस
अनुप्रिया सिंह पटेल ने सवाल पूछे 9
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 77
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 53
समयकालः 01 जून 19 से 09 फरवरी साल 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें- UP News in Hindi
अनुप्रिया पटेल ने संसद में प्राइवेट मेंबर लाईं 0
संसद में बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 0.3
संसद में बिल पेश करने का स्टेट एवरेज 0.3

यों तो प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5 और स्टेट एवरेज 1.3 है। लेकिन अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं। मंत्री सदन में बहस के दौरान सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करते और प्रश्न नहीं पूछते, या निजी सदस्य बिल पेश नहीं करते। इसलिए अनुप्रिया के आंकड़े 01-06-2019 से 10-02-2024 तक की अवधि से मेल खाता है।


मिर्जापुर के लिए कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़
अनुप्रिया सिंह पटेल ने संसदीय कोटे का बचा हुआ बजट 2.14 करोड़ रुपए

(इस स्टोरी के शोध कार्य में प्रगति चौरसिया ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

Home / Mirzapur / अनुप्रिया पटेल का रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी 96% लेकिन सवाल पूछने में बैक-बेंचर रहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो