19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी उपचुनाव के पहले भाजपा को प्रदेश में बड़ा झटका, मिर्जापुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने थामा सपा का दामन

Ghosi Bypoll : घोसी उपचुनाव को भाजपा और अन्य दल लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल मान रहे हैं। इसी बीच दलों में आवाजाही लगी हुई है। जहां घोसी उपचुनाव में सपा दारा सिंह चौहान भाजपा के उम्मीदवार हैं। तो शनिवार को लखनऊ में मिर्जापुर के वरिष्ठ भाजपा नेता ने सपा का दामन थाम भाजपा को प्रदेश में झटका दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
 Mirzapur news

Mirzapur news

Ghosi Bypoll : मानसून भले ही प्रदेश में अब ठंडा पड़ गया हो पर चुनावी मौसम की सरगर्मियां बढ़ गयीं हैं। नेताओं का दलों को छोड़ने और नए दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मिर्जापुर के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भारती ने घोसी उपचुनाव के पहले प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए सपा का दामन थाम लिया। लखनऊ में उन्हें सपा की सदस्य्ता अखिलेश यादव ने दिलाई।

राजेश भारती ने छोड़ा भाजपा का साथ

भाजपा में अपना रसूख रखने वाले और साल 2021 में मिर्जापुर सिटी वार्ड नंबर चार से भाजपा के टिकट पर पंचायत सदस्य का इलेक्शन लड़ने वाले राजेश भारती की पहचान मिर्जापुर में बड़े भाजपा नेता के रूप में होती है। राजेश ने शनिवार को लखनऊ में सपा का दामन थाम लिया। उन्हें अपने आवास पर अखिलेश यादव् ने सदस्य्ता ग्रहण कराई।

लोकसभा चुनाव के पहले दल बदलना बड़ा संकेत

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है और दलित वर्ग के बड़े चेहरे का दल बदलना बड़े संकेत दे रहा है। रजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मिर्जापुर संसदीय सीट से भाजपा के घातक दल अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। ऐसे में किसी और को टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है। राजेश भारती संसदीय चुनाव के मद्देनजर सपा में शामिल हुए हैं।