संतनगर थाना क्षेत्र के पंजरा गांव में बीती रात चन्दा नामक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों को कुंआ में फेंका खुद को उसने कमरें में बंद कर आग ली। आग की लपटों को देख परिजनों और ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। आग बुझाने के बाद बच्चों के बारे में चन्दा से पूछा गया तो उसने बच्चो को कुएं में फेंकने की जानकारी दी। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया है। चन्दा का पति अमरजीत कोल मुंबई में मजदूरी करता है। जो दो माह पूर्व ही घर से कमाने गया है। घर पर सास ससुर और बहु बच्चों के साथ रहते हैं। पारिवारिक कलह के चलते चंदा ने ये खौफनाक कदम उठा लिया।