
टॉपर और सीएम योगी
मिर्ज़ापुर. जनपद में आठवां स्थान पाने के बाद भी सीएम के हाथों सम्मानित नहीं हो सका टॉपर छात्र। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने की हसरत अधूरी रह गयी। इसके बाद जहां एक तरफ रोहन का परिवार विभागीय दुर्व्यवस्था से खिन्न है तो वही शिक्षा विभाग दावा कर रहा है कि रोहन के परिवार को सूचना दे दी गयी थी।
जमालपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा में राजवंश इंटर कालेज डवक के छात्र रोहन सिंह ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद मे आठवां स्थान प्राप्त किया। उसका नाम भी सम्मनित होने वालों कि लिस्ट में था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि सही समय पर सूचना न मिलने से मेधावी विद्यार्थी लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाया। बताते चलें कि बीते 29 मई को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले मे टॉप टेन छात्रों को मेडल, टेबलेट एवं इक्कीस हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया था।
जमालपुर गांव निवासी किसान लक्ष्मी सिंह के होनहार बेटे रोहन सिंह के मेधावी प्रतिभा सम्मान मे सम्मिलित न होने की पीड़ा परिवारी जनों पर साफ दिखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों सम्मानित होने की इच्छा धरी की धरी रह गई। रोहन सिंह ने बताया कि समय से सूचना न मिलने के कारण लखनऊ नही पहुंच पाया। वहीं डवक इंटर कांलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि समारोह से कुछ घंटे पहले सूचना दी गयी, लेकिन उतने कम समय में लखनऊ पहुंच पाना संभव नहीं हो सका।
हालांकि शिक्षा विभाग परिजनों के इस आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर रहा है। पत्रिका से बात करते हुए डीआईओस अवध किशोर सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों ने लखनऊ कार्यक्रम में जाने कि सहमति पत्र चार दिन पहले भरा था। इस लिए उनका यह आरोप गलत है कि उन्हें समय से सूचना नहीं दिया गया। डीआईओएस कार्यालय के स्टोनो शम्भूनाथ का कहना है कि छात्र के परिजन प्रिंसिपल को साथ ले जाना चाहते थे। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और परिवार के बीच गफलत से एक मेधावी छात्र कि हसरत अधूरी रह गयी।
By Suresh Singh
Published on:
31 May 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
