
Mirzapur 3
Mirzapur-3 को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये वेब सीरीज इस साल OTT प्लैटफाॅर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के थर्ड पार्ट का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पहले सीजन के रिलीज से ही ‘मिर्जापुर’ ने फैंस के दिल में खास जगह बना ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वेब सीरीज की शूटिंग कभी ‘मिर्जापुर’ में हुई ही नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों की इस पसंदीदा सीरीज का नाम भले ही मिर्जापुर है, लेकिन ये कहानी फिक्शन पर बनी हुई है। सीरीज के मेकर्स का कहना है कि यह कहानी असली मिर्जापुर की कहानी नहीं है। यह कहानी काल्पनिक है, जिसे भदोही और मिर्जापुर को ध्यान में रखकर लिखी गई है।
27 सितंबर 2017 को फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में शुरू हुई, जिसका हिस्सा अली फजल, श्वेता त्रिपाठी के साथ तमाम एक्टर थे। वाराणसी शहर के साथ-साथ सीरीज की शूटिंग यूपी के जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, रायबरेली, गोरखपुर, मऊ और बलिया में भी हुई है।
Published on:
12 May 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
