21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र रवाना होने से सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, हमे परमिशन की परवाह नहीं, नरसंहार पीड़ितों के लिये निकालेंगे न्याय यात्रा

सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों के लिये न्याय यात्रा निकालने मिर्जापुर से सोनभद्र रवाना हुए नरेश उत्तम।

less than 1 minute read
Google source verification
Naresh Uttam patel

नरेश उत्तम पटेल

मिर्जापुर. सोनभद्र नरसंहार को लेकर समाजवादी पार्टी मंगलवार को सोनभद्र में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में न्याय यात्रा निकालेगी। नरेश उत्तम सोनभद्र जाने के लिये मिर्जापुर पहुंचे। वहां से अष्टभुजा गेस्ट हाउस से वह सुबह सोनभद्र के लिये छह गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुआ। इसके पहले उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए आरोपी प्रधान यज्ञदत्त को सपा से जुड़ा बताने के सवाल पर कहा कि भाजपा झूठ बोलती है।

नरेश उत्तम ने कहा कि हमारा कार्यक्रम पहले से तय था और हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां जा रहे हैं। परमिशन के सवाल पर कहा कि अब सरकार चाहे परमिशन दे या न दे हमें वहां जाना ही है। पांच जिलों से सपा कार्यकर्ता वहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि आरोपी प्रधान यज्ञदत्त समाजवादी पार्टी का आदमी है। कहा की भाजपा झूठ बोलती है। उनके पास झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं है। कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। घोरावल की घटना इसी का एक उदाहरण है।

By Suresh Singh