17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

Mirzapur video: हाइवे के किनारे मिला राष्ट्रिय पक्षी मोर का शव, तीन शव मिलने से फैली सनसनी

मिर्ज़ापुर के पड़री कपसौर हाईवे के बीच खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।

Google source verification

पड़री थाना क्षेत्र के पड़री कपसौर हाईवे के बीच खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने तीनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर में दो नर एक मादा शामिल है। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने तेज धूप के चलते मोरो की मौत की आशंका जाहिर की है । हलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण पता चल जाएगा ।

पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर हाईवे के बीच खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पाए गए। मोर के मृत अवस्था में देख ग्रामीण सन्न रह गए। आस पास ही तीन मोर खेत में पड़े थे। मोरों के मरने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने उनके शवों को इकट्ठा किया। मृत पड़े शवों पर चींटिया रेंग रही थी। देखने से लग रहा था कि उनकी मौत करीब एक दिन दिन पूर्व होने की आशंका जताई गई है । उनके शव को चीटियां खा रही थी। वन विभाग की टीम ने मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया।