
मिर्जापुर के नए डीएम अनुराग पटेल ने लिया चार्ज, 2009 में प्रमोट होकर बने थे IAS
मिर्ज़ापुर. जिले के नवागत जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने शनिवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह विंध्याचल मंदिर पहुंचे और मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीधे कोषागार कार्यालय पहुंचे जहां पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी राजित राम प्रजापति, उप जिला अधिकारी सदर अरविंद कुमार चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, परियोजना निदेशक हरिचरण सिंह मौजूद रहे।
जिला अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। उंन्होंने अधिकारियों से कहा कि, सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। जिससे प्रदेश में जनपद को अच्छा स्थान दिलाया जा सके। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना और अपात्र व्यक्तियों को उनका हक दिलवाना उनके प्राथमिकता में है। नवागत जिला अधिकारी मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले एवं 1993 के पीसीएस अधिकारी हैं। 2009 में प्रमोट होकर आईएएस बने हैं। जिले में नियुक्ति से पहले वह विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात थे।
input- सुरेश सिंह
Published on:
14 Apr 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
