
AI जेनरेटेड इमेज।
मिर्ज़ापुर : यूपी के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने नई-नई शादी की खुशियों को कुछ ही दिनों में कड़वाहट में बदल दिया। दूल्हे ने अपनी शादी की सुहागरात को थ्रिलर बनाने के लिए अपनी पत्नी को धोखे से कोल्डड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी। जब दुल्हन को इस शर्मनाक साजिश का पता चला, तो उसने ससुराल छोड़ दिया और पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया।
यह मामला मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र का है, जहां 15 मई को वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी हुई थी। शादी के महज़ पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी पत्नी को नशीली चीज़ें पिलाकर उसके साथ धोखा किया। सुहागरात पर कोल्डड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पत्नी को पिलाया गया।
दुल्हन को जब यह सच पता चला तो वह सन्न रह गई और उसने तुरंत अपने मायकेवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे ससुराल से अपने साथ लेकर मायके लौट गए।
दुल्हन ने पहले अपने मायके के पास कपसेठी थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने यह कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया कि घटना मिर्जापुर जिले की है। इसके बाद पीड़िता ने कछवां थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के अनुसार, दोनों परिवारों की उपस्थिति में घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। दुल्हन ने साफ तौर पर पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। अंततः शादी टूट गई।
Published on:
24 May 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
