26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागरात को थ्रिलर बनाने के लिए दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम… 5 दिन में ही दुल्हन ने तोड़ लिया नाता

दूल्हे ने सुहागरात को थ्रिलर बनाने के लिए दुल्हन को बीयर और ठंडाई में भांग मिलाकर पिला दी। जब दुल्हन को इस साजिश के बारें में पता चला तो वह दूल्हे से नाराज हो गई और मायके चली गई। दुल्हन ने दूल्हे से शादी के महज 5 दिन बाद ही रिश्ता तोड़ लिया।

2 min read
Google source verification

AI जेनरेटेड इमेज।

मिर्ज़ापुर : यूपी के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने नई-नई शादी की खुशियों को कुछ ही दिनों में कड़वाहट में बदल दिया। दूल्हे ने अपनी शादी की सुहागरात को थ्रिलर बनाने के लिए अपनी पत्नी को धोखे से कोल्डड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी। जब दुल्हन को इस शर्मनाक साजिश का पता चला, तो उसने ससुराल छोड़ दिया और पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया।

शादी के 5 दिन बाद टूटा रिश्ता

यह मामला मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र का है, जहां 15 मई को वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी हुई थी। शादी के महज़ पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी पत्नी को नशीली चीज़ें पिलाकर उसके साथ धोखा किया। सुहागरात पर कोल्डड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पत्नी को पिलाया गया।

दुल्हन को जब यह सच पता चला तो वह सन्न रह गई और उसने तुरंत अपने मायकेवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे ससुराल से अपने साथ लेकर मायके लौट गए।

शिकायत दर्ज कराने में भी झेलनी पड़ी मशक्कत

दुल्हन ने पहले अपने मायके के पास कपसेठी थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने यह कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया कि घटना मिर्जापुर जिले की है। इसके बाद पीड़िता ने कछवां थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : युवती से दोस्ती के लिए पूजा पाठ और मंदिर का लिया सहारा, दीपक बनकर की दोस्ती निकला ‘शारिक’, दिल्ली में की दरिंदगी

थाने में हुई पंचायत, दुल्हन ने पति के साथ रहने से किया इनकार

शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के अनुसार, दोनों परिवारों की उपस्थिति में घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। दुल्हन ने साफ तौर पर पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। अंततः शादी टूट गई।