
फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश
मिर्जापुर. जिले में फर्जी स्थानांतरण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने का मामला प्रकाश में आया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सात शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अभी तक शिक्षा विभाग की जांच में 320 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 313 पर पहले ही मुकदमा हो चुका है। दरअसल, तमाम प्रयास के बाद भी स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगा कर शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का खेल नहीं रुक रहा है।
बतादें कि ये मामला अब से छह महीने पुराना बताया जा रहा है। जेडी के अनुसार निदेशालय के कर्मचारियों की मदद से फर्जीवाड़ा कर ये सभी स्थांतरण आदेश पर जिले में नौकरी करने लगे। खास बात तो यह रही कि एलटी ग्रेड में एक वर्ष से नौकरी कर रहे इन शिक्षकों को वेतन भी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। मगर अधिकारियों के पास पहुंची एक शिकायत के बाद जब जांच कराया गया तो इनका भंडाफोड़ हो गया। जांच के बाद पता चला कि अलग-अलग तीन स्कूलों में इन सातों ने फर्जी स्थानांतरण आदेश दिखा कर नौकरी हासिल की।
input- by- suresh singh
इनमें से छानवे के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मोनिका श्रीवास्तव और बिंदु सिंह, लालगंज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सविता रावत व मनीषा रावत, पटेहरा में विवेक कुमार रोशन कुमार मिश्रा और जमालपुर के भुइली खास राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गीता यादव ने नियुक्ति पाई। हालांकि जेडी के आदेश के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात कि गयी तो उन्होंने इस तरह का कोई भी आदेश मिलने से इनकार किया है। वहीं पत्रिका से बात करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता प्रसाद पाल ने कहा कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश भेज दिया। शुक्रवार को आदेश कार्यालय पहुंच गया होगा। डीआईओएस हाईकोर्ट गए थे, इस लिए उनके संज्ञान में मामला नहीं होगा। सभी पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
Published on:
25 Aug 2018 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
