30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर विजेता ‘स्माइल पिंकी’ की छीनी स्माइल, वन विभाग के घर तोड़ने का भेजा नोटिस

Oscar winner Smile Pinki: वन विभाग ने ऑस्कर विजेता स्माइल पिंकी के मकान को जंगल की जमीन पर अवैध रूप से बना बताया है. वन विभाग ने नोटिस के जरिए मकान तोड़ने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
oscar winning documentry Notice to Smile Pinky to demolish the house

Oscar winner Smile Pinki: यूपी के मिर्जापुर के छोटे से गांव से निकलकर ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'स्माइल पिंकी' से लाइमलाइट में आने वाली पिंकी का घर छिनने की नौबत आ गई है।

वन विभाग ने पिंकी का मकान तोड़ने का नोटिस भेजा है। वन विभाग ने नोटिस में पिंकी के मकान को जंगल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बताया है। पिंकी के साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है।

28 लोगों को भेजा था नोटिस

प्रभागीय वनाधिकारी ने 21 सितंबर को 28 घरों को नोटिस भेजा था और 26 सितंबर तक जवाब भी मांगा था। अब इस नोटिस की समय सीमा भी खत्म हो गई है। स्माइल पिंकी का परिवार करीब 30 सालों से यहां रह रहा है। पिंकी के अलावा 28 अन्य ग्रामीणों को भी नोटिस भेजा गया है। हालांकि स्माइल पिंकी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मकान टूटने नहीं चाहिए.।

थाना अहरौरा इलाके के गांव रामपुर ढबही निवासी ‘स्माइल पिंकी’ को लोग भले ही भूल गए हो, मगर मिर्जापुर वन विभाग ने पिंकी को फिर से चर्चा में ला दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी चुनार की रिपोर्ट पर नोटिस भेजकर पिंकी के घर को जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया हुआ बताया है।

कौन है ‘स्माइल पिंकी’
कभी अपने कटे हुए होठ और तालू के कारण पिंकी का गांव में मजाक उड़ाया जाता था। एक ऑपरेशन के बाद उसकी मुस्कुराहट देश भर में मशहूर हो गई थी। पिंकी की जिंदगी पर ‘स्माइल पिंकी’ फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में शामिल किया गया था। 2008 में पिंकी ने लॉस एंजिल्स में ऑस्कर हासिल किया था।

Story Loader