19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने जल संरक्षण को लेकर ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र

पीएम के पत्र पर सभी ग्राम पंचायत में कल होगी बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
Pm narendra Modi Latter

Pm narendra Modi Latter

मिर्ज़ापुर. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधानों को निजी तौर पर पत्र लिखकर उनसे आगामी मानसून के दौरान वर्षा के जल का संरक्षण करने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर वाले पत्रों को जिलों के संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों और कलेक्टरों ने स्वयं अपने हाथ से ग्राम प्रधानों को सौंपा है। 22 जून को जिला प्रशासन पीएम के पत्र पर सभी गांवो में जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम करने जा रही है। जिसके तहत लोगों के बीच पीएम द्वारा लिखे गए पत्र को पढ़ कर सुनाया जाएगा।जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिले में कल एक साथ सभी 809 ग्राम पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। जिनमे से सभी ग्राम पंचायत में बैठक कर उसमें पीएम के पत्र पढ़ कर सुनाया जाएगा। इस दिन सभी अधिकारी कर्मचारी श्रमदान करेंगे। जल संरक्षण को लेकर तालाब की खुदाई व वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।


डीएम अनुराग पटेल का कहना है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेत तालाब योजना के तहत खेतो में तालाब की खुदाई की जाएगी। वही पीएम के आह्वान पर जल संचय जीवन संचय के लक्ष्य को लेकर जल जलासय जमीन पार्ट टू के तहत एक बार फिर तालाबों की मरम्मत मनरेगा योजना के तह करवाई जाएगी। इसके अलावा चेकडैम बनाये जाएंगे। 31 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य बनाया गया है। जितने भी भू गर्भ संचय के विभाग है वह लगे हुए है सभी सरकारी इमारतों और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टर का तकनीक लगाया जाएगा।

BY -Suresh Singh