27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

विंध्याचल: मंदिर में दर्शनार्थियों के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल

इलाहाबाद की महिला अधिवक्ता नेे गलत तरीके से छूने का लगाया आरोप, दी तहरीर

Google source verification

मिर्ज़ापुर. विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल मंदिर में दर्शनार्थी और पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा मंदिर में परिवार के साथ दर्शन पूजन करने पहुंचे दर्शनार्थी से बदसलूकी की जा रही है। वहीं, इलाहाबाद निवासी अधिवक्ता दम्पति ने भी दर्शन के दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया है। सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा वीडियो 21 फरवरी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 21फरवरी को भदोही से कुछ दर्शनार्थी परिवार के साथ दर्शन पूजन करने आए थे। सभी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद निकास द्वार से निकल रहे थे। इस बीच मंदिर के निकास द्वार पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के साथ दर्शनार्थी की किसी बात पर विवाद हो गया। मौके पर पुलिस कर्मियों का झुण्ड एकत्रित हो गया। मंदिर के सीसीटीवी फूटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि दर्शनार्थी और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। उसके बाद पुलिस कर्मी दर्शनार्थी का हाथ पकड़ कर मंदिर से बाहर निकाल देते हैं।


अधिवक्ता दम्पति ने भी लगाया आरोप, दी तहरीर

मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी का एक और आरोप लगा है। इलाहाबाद से सपरिवार दर्शन पूजन के लिए पहुंचे हाईकोर्ट के वकील रिपुसूदन दुबे और उनकी पत्नी सविता दुबे ने विंध्याचल थाने में लिखित तहरीर देकर मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी करने और गाली देने का आरोप लगाया है। दंपति का आरोप है कि जब वह मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर रहे थे, उसी दौरान उनकी पत्नी को गलत तरीके से छूते हुए धक्का दिया गया। शिकायत करने पर मंदिर में तैनात दारोगा ने गालियां भी दीं।


बचाव में उतरा पंडा समाज

विंध्याचल पहुंचने वाले दर्शनार्थियों द्वारा की गई शिकायत पर मंदिर की व्यवस्था संभालने वाला संगठन पंडा समाज पुलिस कर्मियों के बचाव में उतर आया। समाज के अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि यह हमारी मजबूरी है। मंदिर परिसर से भीड़ को जल्दी जल्दी निकालना पड़ता है। इसी दौरान दर्शनार्थियों से विवाद भी हो जाता है। उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती को जरूरी बताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस तरह की कोई भी शिकायत संज्ञान में नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर तहकीकात की जाएगी। गौरतलब है कि विंध्याचल दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में व्यवस्था से शिकायत बनी रहती है। जिसका समाधान आज तक नही हो पाया।

 

By: Suresh Singh