27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mirzapur Robbery Case: 60 घंटे बाद भी बदमाशों का पता न लगा पाने पर…पुलिस पर ही हो गया एक्शन

Mirzapur Robbery Case: मिर्जापुर में एक्सिस बैंक कैश वैन लूट मामले में 60 घंटे बाद भी बदमाशों को न पकड़ पाने पर शासन की ओर से पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई।  

2 min read
Google source verification
mirzapur_update1.jpg

60 घंटे बाद भी बदमाशों को न पकड़ पाने पर शासन की ओर से पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गयी है। ।

Mirzapur Robbery Case: मिर्जापुर में हुए दिन दहाड़े लूटपाट के कांड में शासन की ओर से पुलिस पर सख्त कार्रवाई की गई। 60 घंटे बाद भी सभी बदमाशों को पकड़ने में अक्षम रही पुलिस पर कार्यवाही हुई है। जिसमें ASP, CO सिटी को डीजी ऑफिस लखनऊ से संबंध कर दिया गया है। जबकि कटरा कोतवाली थाना प्रभारी और डंकीनगंज चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद भागे बदमाशों ने 39.40 लाख कैश से भरा बक्सा लेकर भाग गए थे। इतना ही नहीं ताबड़तोड़ फायरिंग कर 4 लोगों को गोली मारकर बाइक सवार निकल गये। गोली लगने से घायल जय सिंह नामक गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी। करीब 60 घंटे बाद भी बदमाशों को न पकड़ पाने पर शासन की ओर से पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी श्रीकांत प्रजापति व सीओ नगर परमानंद कुशवाहा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीजी आफिस लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया। लापरवाही के आरोप में कटरा कोतवाली प्रभारी वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा, आरक्षी जयप्रकाश, डायल 112 के हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया गया।

दिनदहाड़े गोली मारकर ले गए थे कैश वाला बक्सा

एक्सिस बैंक के सामने दो बाइक सवार चार बदमाशों ने 12 सितंबर को दोपहर में लूट और हत्या के वारदात को अंजाम दे चुनार होते हुए निकल गए। शहर में दिनदहाड़े हुई घटना के बाद डीजीपी विजय कुमार ने एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार को मौके पर जाकर टीम गठित कर जल्द राजफाश के निर्देश दिया है। करीब 8 टीम गठित किया गया है। जो अब तक बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी हैं। लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।

बदमाशों पर एक लाख का इनाम

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाने के साथ ही 1 लाख का इनाम घोषित किया है। यह इनाम बदमाशों के बारे में जानकारी देने वालों को दिया जाएगा । जानकारी देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।