23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डन गर्ल निधि सिंह पटेल को किया गया सम्मानित

निधि सिंह पटेल ने कहा कि आज बेटिया बेटों से कम नहीं है, केवल लड़कियों को हौसला देने की ज़रूरत है ।

2 min read
Google source verification
Nidhi Singh patel

निधि सिंह पटेल

मिर्जापुर. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने खेल से देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन करने वाली निधि सिंह पटेल को मंगलवार को सम्मानित किया गया। चुनार इलाके के कैलहट क्षेत्र के कमला नेहरू इंटर कॉलेज शिवशंकरी धाम के प्रांगण में जिले की अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल के सम्मान में समारोह का आयोजित किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी डॉ.विश्राम एवं पूर्व सांसद रामशक्ल ने आयरन गर्ल निधि पटेल को प्रशस्ति पत्र एवं सहायता राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि मिर्जापुर की यह प्रतिभावान बिटिया देश दुनिया में जिले का नाम रोशन कर रही है । उन्होंने कहा कि निधि को उत्तर प्रदेश सरकार से पहल कर नौकरी औेर सम्भव सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ.विश्राम ने कहा कि गांव की विषम परिस्थितियो से निकलकर इस शिखर पर पहुंचने वाली गांव की यह बिटिया सभी के लिये आदर्श प्रस्तुत कर रही है। निधि सिंह पटेल को भविष्य में और सफलता हासिल हो इसके लिये मेरी शुभकामना सदैव उनके साथ रहेगी।

वहीं सम्मान पाकर अभिभूत गोल्डन गर्ल निधि सिंह पटेल ने कहा कि आज बेटिया बेटों से कम नहीं है, केवल लड़कियों को हौसला देने की ज़रूरत है । निधि ने कहा कि जिस गांव में पैदा हुई और जिस कॉलेज से पढ़ाई की, वहां से सम्मान पाकर अभिभूत हूं। उन्होंने मंच के माध्यम से उनके कठिन दिनों में सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद रामशक्ल ने की। समारोह में ई. राजबहादुर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनमोल सिंह, गंगासागर दुबे, कैलाशनाथ उपाध्याय, प्रहलाद सिंह ने भी निधि पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह में इंटर कालेज की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन संजय भाई पटेल ने किया। वहीं समारोह में सुरेश सिंह, प्रबंधक भरत सिंह, प्रधानाचार्या गीता देवी शर्मा, गिरधर लाल दबे, डॉ.गायत्री,सत्येंद्र सिंह , डॉ.जवाहर सिंह, हरीचरन सिंह आदि उपस्थित थे।