
गुजरात पलायन मामला: पहले आडवाणी से अब यूपी बिहार के लोगों से इस बात का बदला ले रहे हैं पीएम मोदी- प्रमोद तिवारी
मिर्जापुर. विंध्याचल में माँ विंध्यवासनी के दर्शन पूजन करने पहुचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दर्शन पूजन के बाद पत्रकार वार्ता में भाजपा और पीएम पर जमकर निशाना साधा। गुजरात पलायन कर रहे यूपी- बिहार के लोगो पर तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ब्याज सहित यूपी के लोगों को बदला दे रहे हैं। यूपी ने इन्हें 73 सीटें दी जब कोई सहारा नहीं था वाराणसी ने उन्हें सांसद बनाकर भेजा लेकिन यूपी के लोगों के साथ वहां कैसा वर्ताव किया जा रहा है उससे पूरा प्रदेश वाफिफ है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पुरानी आदत है आडवाणी जी ने भी उनकी मदद की थी आज उन्होंने आडवाणी जी से भी बदला ले लिया है। इतना ही नहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि गुजरात से वापस आ रहे लोग मेरे संपर्क में हैं। लोगों ने मुझे बताया की घरों से निकाल कर पीटा जा रहा है। मैं तो कहता हूं की यूपी के लोगों को भी उनके साथ खड़ा होकर 2019 के चुनाव में मोदी से बदला लेना चाहिए। गिरते रूपये कि कीमत उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि मोदी जी कौन सी डिग्री फर्जी है कौन सी असली, कोई नहीं बता सकता लोकसभा के हलफनामे में लिखी उम्र के अनुसार इस वक्त वह 68 वर्ष के हैं और रुपया 74 पहुंच गया है ।
मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कहा था कि जब जब रुपया डॉलर से नीचे आता है तो देश के प्रतिष्ठा गिरती है मैं 56 इंच सीना वाले से पूछना चाहता हूं की तुम्हारे शासनकाल में तुमने देश की प्रतिष्ठा क्यों गिरने दी। प्रमोद तिवारी ने रायबरेली हादसे को रेल मंत्रालय को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सिर्फ ट्रेन का किराया बढ़ाया जा रहा है। सुविधा और सुरक्षा जस की तस है। उनका कहना था कि जहां हादसा हुआ है वहा कोई ऊबड़खाबड़ जमीन नही है। पटरी कि गड़बड़ी के कारण हादसा हो सकता है भाजपा की सरकार में पिछले चार सालों में जितने रेल हादसे हुए हैं उतने पिछले 20 सालों में नहीं हुए हम तो यही कहेंगे कि जिस तरह से भाजपा की सरकार बेपटरी हो गई है उसी तरह से ट्रेन भी पटरी से उतर रही हैं। रेल हादसे में मरने वाले लोगों को 2 लाख का मुआवजा देना उनका मजाक उड़ाना है उन्हें 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चहिए।
Published on:
10 Oct 2018 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
