16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को पीटने वाला प्रिंसिपल निलंबित

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य पर सनसनीखेज आरोप लगाया था।

Google source verification

मिर्जापुर. जमालपुर के जफरखानी प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रगान, वंदे मातरम और हाथ जोड़ कर भारत माता की जय बोलने पर स्कूली बच्चों की पिटाई करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बीएसए ने प्रिसिपल शाहिद फैजल को निलंबित कर दिया है।


कक्षा एक से पांच तक चलने वाले इस सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य पर सनसनीखेज आरोप लगाया था। स्कूल के प्रधानाचार्य शाहिद फैजल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में सुबह होने वाली प्रार्थना के समय हाथ जोड़ कर प्रार्थना करने से मना करते थे। साथ ही वह वंदे मातरम और राष्ट्रगान भी गाने से बच्चो को रोकते थे बच्चे अगर भारत माता की जय बोलते है तो उस पर भी बच्चों को डांटते और प्रताड़ित करते थे।


इसकी शिकायत के बाद बीएसए ने पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा को 28 दिसंबर को स्कूल पर भेजा था। जांच की कार्रवाई में आरोप सही साबित होने पर कार्रवाई करते हुए प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया गया है।

 

 

BY- SURESH SINGH