इस दौरान वह मंदिर के गर्भ गृह में माँ की मूर्ति के सामने लगभग पाँच मिनट तक पूजा अर्चना की । बनारस से सीधे सड़क मार्ग से यहाँ पहुची मुख्यमंत्री पहले बिरला गेस्ट हाऊस शक्ति पीठ में जा कर कुछ देर रुकी इसके बाद वहा से सीधे मंदिर में पहुच कर माँ का दर्शन किया । मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर से बात करने से इनकार कर दिया सीधे इलाहबाद के लिया रवाना जहा उन्हें भाजपा की राष्टीय कार्यकारणी की बैठक में सामिल होना है ।