25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन तब जाकर लखनिया दरी में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों की बची जान

बारिश के बाद अचानक से बढ़ गया था जलस्तर

2 min read
Google source verification
बारिश के बाद अचानक जलस्तर बढ़ने ने फंस गए थे चार लोग

बारिश के बाद अचानक जलस्तर बढ़ने ने फंस गए थे चार लोग

मिर्ज़ापुर. जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लखनिया दरी में पिकनिक मना रहे चार पर्यटक अचानक शुरू हुई तेज बारिश के बीच फस गए। जिन्हें रात के अंधेरे में घंटो चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया।


जमालपुर थाना क्षेत्र के लोड़वा गांव से सोमवार को एक दर्जन युवक पिकनिक मानने लखनिया दरी आये हुए थे। शाम करीब पाँच बजे अचानक से शुरू हुई तेज बारिश के चलते फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा। देखते ही देखते फॉल से निकले का रास्ता बंद हो गया। जिसके बाद सभी लोग फंस गए। हालांकि इनमें से कुछ दोस्तो की मदद से बाहर निकल गए। लेकिन चार पर्यटक कुलदीप पटेल पुत्र श्री नारायण सिंह 15 वर्ष, संदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय बेचन सिंह 25 वर्ष, कुणाल सिंह पुत्र श्री जय हिंद सिंह 22 वर्ष, विनय सिंह पुत्र श्री हरिहर सिंह 29 वर्ष वहां से नहीं निकल सके और टीले पर बैठ गए।


जिसके बाद साथ आये युवकों ने घटना की जानकारी अहरौरा थानाध्यक्ष मनोज ठाकुर को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों पर्यटकों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन अंधेरा और जंगल घना होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो रही थी। वही मौजूद लोग टार्च कि रोशनी दिखा कर चारो को हौसला देते रहे।


वहीं दूसरीओर पुलिस ने सभी को ऊंचे पहाड़ी की ओर जाने को कहा। फिर अहरौरा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पूरी टीम रात के अंधेरे में टार्च कि रोशनी के सहारे पर्यटको को बचाने के लिए जंगल कि तरफ बढ़ी। वही दूसरीओर फॉल में चार लोगों के फंसे होने की सूचना जब ग्रामीणों को हुई तो वे भी मदद के लिए आ गए। आखिरकार पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। सुरक्षित निकालने के बाद पुलिस सभी को थाने ले गई और उनके परिजनों को सौंप दिया।

By- सुरेश सिंह