
भाई लाल कोल
मिर्जापुर. समाजवादी पार्टी के नेता भाई लाल कोल (Bhai Lal Kol) का लम्बी बीमारी के बाद इलाज के दौरान प्रयागराज में निधन हो गया। भाईलाल कोल मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा (Chhanbey Constituency) से दो बार विधायक और सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज लोकसभा (Robertsganj Loksabha) सीट से एक बार सांसद रह चुके थे।
बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी की प्राब्लम थी। कहा जा रहा है कि कोरोना के चलते उनके इलाज में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उनके परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिये प्रयागराज ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उनका निधन हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व सांसद भाईलाल कोल मिर्जापुर जिले की लालगंज तहसील के पचोखर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने अपना सियासी सफर गांव प्रधान की राजनीति से शुरू किया और दो बार विधायक व एक बार सांसद बने। 2017 का विधानसभा और 2019 का लोकसभा चुनाव भी वह लड़े लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
Published on:
10 Aug 2020 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
