26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में संतों से पहले इस जिले में सपा ने किया ऐसा काम, मीडिया का खींचा ध्यान

मिर्जापुर में भटौली पुल का सपा कार्यकर्ताओं ने कर दिया उद्घाटन, कहा 2006 में मुलायम सिंह यादव ने रखी थी नींव, अखिलेश की सरकार ने दिया था धन।

less than 1 minute read
Google source verification
Samajwadi Party

समाजवादी पार्टी

मिर्ज़ापुर. उधर अयोध्या में हलचल है। पूरी अयोध्या छावनी में तब्दील है और विहिप के आह्वान पर दो लाख से अधिक लोगों के वहां जुटने का दावा किया जा रहा है। पूर्वांचलेक जिलों से भी बड़ी तादाद में लोग अयोध्या की धर्मसभा में पहुंचे हैं। पूरी मीडिया की नजर इस बात पर है कि विहिप वहां धर्मसभा में क्या ऐलान करती है। पर उससे इतर मिर्जापुर में अयोध्या की धर्मसभा से अलग समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई के नेता ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाला काम किया है।

सपा छात्रसभा नेता अभय यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता मिर्जापुर में निर्माणाधीन भटौली पुल पहुंचे और उसका उद्घाटन कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ सपा का झंडा लेकर जमकर नारेबाजी की। सपा नेताओं का कहना था कि इस पुल की नींव सपा सरकार ने 2006 में रखी थी। इसके निर्माण के लिये धन अखिलेश यादव सरकार ने दिया था। बताते चलें कि सपा कार्यकर्ताओं ने इसके पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी के पहले चुनार पुल का उद्घाटन कर दिया था। उस समय इसपर खूब राजनीति भी हुई थी। याद रहे कि 2006 में चुनार और भटौली पुल के निर्माण की नींच तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने ही रखी थी।

By Suresh Singh