28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुल की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोग लापता, दो दिन में दूसरा हादसा

मिर्जापुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी, तीन लोग लापता।

2 min read
Google source verification
Car Falling in Ganga

कार गंगा में गिरी

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। दो दिन में यह एक ही जैसा दूसरा हादसा है। मंगलवार को भी पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कार नदी में गिर गयी थी। ताजा हादसा गंगा नदी पर बने भटौली पीपा पुल का है। यहां से तेजी से जा रही स्कार्पियो गंगा गिर गयी। इस हादसे में एक को बचाया गया, जबकि तीन खबर लिखे जाने तक लापता थे।


हादसा देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भटौली पीपा पुल पर हुई, जहां एक दिन पहले भी ठीक ऐसा ही हादसा हुआ था। बुधवार को तो बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से मिर्ज़ापुर कि तरफ आ रही स्कार्पियो गाड़ी असंतुलित हो कर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिरकर समा गयी। इस हादसे में स्कार्पियो सवार चार लोग डूबने लगे। डूब रहे एक युवक भरत को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, पर स्कार्पियो चालक दिनेश और दो बच्चे करण और रोशन अभी भी स्कार्पियो सहित लापता बताए गए हैं।


लापता लोगों की तलाश जारी है। दोनों लापता बच्चे करण 12 वर्ष और रोशन 10 पुत्र बिंद्रा कनौजिया सगे भाई अर्जुनपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी के रहने वाले हैं। लापता लोगों कि तलाश के लिए नाव और गोताखोर को लगाया गया है। गोताखोरों की मदद से गाड़ी कि तलाश कि जा रही है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानियों के चलते रात में तलाश बंद कर दी गयी। गुरुवार की सुबह भी उनकी तलाशी का अभियान गुरुवार की को फिर शुरू किया जाएगा। गोताखोरों के मुताबिक गाड़ी मिल गयी है मगर पानी से निकालने में परेशानी आ रही है। वहीं घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी भी पहुच गए।

मौके पर पहुची सीडीओ प्रियंका निरंजन ने जल्द से जल्द रेस्क्यू करने का निर्देश पुलिस और प्रसासनिक अधिकारियों को दिया। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो वाराणसी से मिर्ज़ापुर आ रहा थी। इसी दौरान वह हादसे का शिकार ही गयी। बतादें कि कल भी इसी पुल पर बड़ा हादसा हुआ था ।जिसमे पुल से कार गंगा में गिर गयी। स्थानीय लोगों ने दोनों कार सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया था। मगर आज एक बार फिर हुए हादसे से इस पीपा पुल को बनने में बरती गई लापरवाही सामने आ गयी। पीपा पुल की देख रेख पी डब्लू डी द्वारा की जाती है।

by SURESH SINGH