मिर्ज़ापुर. जिले के मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की लाइट स्टेसन से यात्रा करने वालो के लिए रहस्य और कौतुहल बन चुकी है। आश्चर्य तो यह है की प्लेटफॉर्म पर शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक ट्रेन आने के एलाउंस के साथ लाइट कट जाती है जैसे ही ट्रेन जाते ही लाइट फिर आ जाती है। लगातार लाइट कटने और आने का खेल किसी को समझ में नहीं आ रहा है । स्थानीय लोगो का कहना है की पिछले एक महीने से यही सिलसिला चल रहा है जो हर कोई प्लेटफॉर्म पर जा कर देख सकता है। वही सूत्रों की माने तो इन दिनों प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जिनका काम यात्रियों के सामानों पर हाथ साफ करना होता है। जैसे ही ट्रेन आती है अगर उस दौरान लाइट कटती है तो इन्हें अपने काम को अंजाम देने में आसानी होती है ।