24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीला दीक्षित ने कहा बिन पेंदी के लोटा हैं आजम खान VIDEO 

कहा कि कहीं भी कुछ भी बिन आधार के बोल देतें हैं, वीडियो में देखें और क्या कहा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Sep 08, 2016

shiela dikshit -azam khan

shiela dikshit -azam khan

मिर्ज़ापुर. कांग्रेस यूपी चुनाव से पहले सभी जिलो में पहुंचना चाहती है इसीलिए 27 साल अब तक बेहाल यात्रा पर निकली दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में यात्रा बुधवार देर शाम मिर्ज़ापुर पहुंची जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आजम खान को लूज कैनन कहा साथ ही यह भी कहा कि आजम जो चाहे बोल देने वाली क्षवि बनकर रह गए हैं।जिनका कोई आधार नहीं है।


वहीं जब उनसे विधान सभा चुनाव में यूपी में कितनी सीट कांग्रेस लाएगी इस पर सवाल किया गया तो पास में बैठे संजय सिंह ने कहा की हम ज्योतिषि नहीं है। मिर्ज़ापुर में भी कांग्रेस के निशाने पर दिल्ली में आप की सरकार और केजरीवाल रहे। उनका कहना था कि दिल्ली में कोई सरकार नहीं चल रही है बल्कि सिर्फ पुरानी योजनाओं की रीपैकेजिंग की जा रही है।

'आप' ने कहा था हम भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं करेंगे मगर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार उन्हीं की पार्टी में है । 6 में से 3 मंत्री निकाल दिए गए हैं। केजरीवाल अब तक 526 करोड़ अपने विज्ञापन में खर्च कर चुके हैं। केजरीवाल ने ऐसे वादे कर सत्ता सम्हाली थी जो कोई भी सरकार पूरा नहीं कर सकती अब तो उनकी पोल खुलती जा रही है। प्रेस कांफ्रेस के बाद शीला दीक्षित घंटा घर में आयोजित सभा में भाग लेने पहुंची।