मिर्जापुर कलेक्टरेट कंपाउंड में स्थित जिला सहकारी बैंक में अध्यक्ष पद हेतु रविवार को नामांकन होना था। नामांकन का समय सुबह 10:00 बजे से निर्धारित किया गया था। लेकिन जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान बहस बढ़ी और सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बढ़ा तो पुलिस ने गेट पर ताला बंद कर दिया। जिसके बाद नाराज सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक भी देखने को मिली। नाराज सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के बाहर बैठ गए और जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाने लगे ।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज चुनाव हेतु पर्चा दाखिल करने की तिथि निश्चित की गई थी। लेकिन हमें अंदर ही नहीं जाने दिया जा रहा है। जिला प्रशासन सिर्फ सत्तारूढ़ दल और अपने चहेतों को अंदर जाने दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है की सभी को चुनाव में भाग लेने दिया जाए और चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाए।