
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मिर्ज़ापुर. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि कोरोना का टीका सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Nrendra Modi) को लगवाना चाहिये। उन्होंने सवाल उठाया कि मीडिया के लोग पहले टीका क्यों लगवाएंगे। केन्द्र सरकार के लोगों को पहले टीका लगवाना चाहिये।
तेज प्रताप यादव मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर (Vimdhyavasini Temple) में दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां बिहार की सियासत पर भी बात की। तेज प्रताप बिहार की सियासत पर भी बोले। उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) पूरी तरह से खत्म हो गये हैं।ये लोग आपस में लड़ रहे हैं। जिस तरीके से चीजें हो रही हैं, उससे इनकी असलियत सामने आ गई है। जनता इन्हें समझ चुकी है। जल्द ही अब अपनी सरकार आने वाली है। इस हलचल से पता चल गया इस साल किसकी सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो पार्टी की गतिविधियां डिस्क्लोज नहीं करेंगे।
By Suresh Singh
Published on:
11 Jan 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
