16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

Mirzapur: एक करोड़ के गांजा के साथ तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने एक करोड़ कीमत के गांजा के 3.19 कुंतल गांजा के साथ 3 अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर उड़ीसा से ट्रक के जरिये गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। एसओजी, स्वाट सर्विलांस और थाना कछवां पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाई के दौरान ये बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी संतोष मिश्रा ने संयुक्त पुलिस टीम को पंद्रह हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Google source verification

जनपद में विधानसभा उप चुनाव व नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मिर्ज़ापुर पुलिस पूरी ताकत से लगी है। इसी क्रम में जनपद में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां, एसओजी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना कछवां क्षेत्र से हरियाणा के नम्बर प्लेट लगे ट्रक के साथ आलिम,अंसार व निवासी मेवात हरियाणा और जयशंकर प्रताप सिंह निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया । ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें लदा हुआ कुल 3.19 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया ।


मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, एसओजी प्रभारी माधव सिंह तथा स्वाट टीम लीडर राजेश जी चौबे पुलिस बल के साथ शामिल थे। एसपी संतोष मिश्रा ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।