
मिर्जापुर की घटना पर अखिलेश तंज कसते हुए कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल है।
मिर्जापुर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश ने एक्सिस बैंक के कैश वैन को लूट लिया। सुरक्षा में तैनात गार्डन जय सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही मौके पर मौजूद तीन व्यक्ति फायरिंग में घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव अपने ट्वीट में रहते हैं की उत्तर प्रदेश में अब मकान, दुकान और बैंक के साथ लोगों की जान भी सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़ें:चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से लौट आया मानसून, अगले 48 घंटे यहां होगी बारिश
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
एक्सिस बैंक के कैश वैन की लूट पर मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन ने बताया कि थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 2 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति बहादुर लाल गौड़ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, अखिलेश कुमार निवासी पड़री थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब और रजनीश मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये।
इलाज के दौरान गार्ड की हुई मौत
एसपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। घटना के बाद बदमाश मौके से एक बॉक्स और एक बैग लेकर फरार हुए हैं। इससे लगता है कि उसमे पैसा गया है लेकिन अभी तक बैंक के अधिकारियों ने कुछ क्लियर नहीं किया है कि कितना पैसा लूटा गया है। इसलिए हम कुछ कह नहीं सकते। वहीं उन्होंने बताया कि ADG जोन वाराणसी को पूरी घटना से DIG मिर्जापुर ने अवगत कराया है। Zone लेवल पर पुलिस टीमें लगाकर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
बदमाशों ने लगा रखा था हेलमेट
बता दें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा में कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में रख रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार बदमाश वैन के पास पहुंचे। बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था। बाइक रुकते ही बदमाश उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यह सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद कैश डिलीवरी गाड़ी के दूसरे लोगों पर भी फायरिंग करते हैं और रुपये से भरा बॉक्स लेकर भाग जाते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस वारदात के बाद कानून व्यववस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
Updated on:
12 Sept 2023 09:41 pm
Published on:
12 Sept 2023 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
