23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: मिर्जापुर में भारी बारिश का Red Alert, खतरे में आए यह इलाके

Weather Update: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर भदोही वाराणसी और जौनपुर में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान के Red Alert जारी हुआ है।

2 min read
Google source verification
up weather red alert for thunderstorm lightning heavy rain in Mirzapur

मिर्जापुर समेत जिलो में भारी बारिश का अलर्ट।

Today Mansun Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। भारी बारिश से जीवन प्रभावित हुआ है। अभी-अभी आए मौसम के अलर्ट में उत्तर प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

20 दिनों के मानसून के बेरुखी के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल भाग में मानसून मेहरबान हो गए हैं। पिछले 48 घंटे का डाटा के अनुसार वाराणसी प्रयागराज और चित्रकूट में मध्यम बारिश हो रही है। जो अगले 72 घंटे तक बरकरार रहने वाली है।

Weather Report: मिर्जापुर और आस पास के इलाकों में IMD ने Red Alert जारी किया है। वहीं IMD की वेबसाइट के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना दी गयी है। आंधी-तूफान और Thundershower के साथ जमकर बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।


उत्तर प्रदेश में मेहरबान है बादल, बना है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल के पश्चिम मध्य मार्ग तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग