28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्याचल मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य को हुआ कोरोना, परिवार के 23 लोग क्वारंटीन, इलाका हॉटस्पॉट

मिर्ज़ापुर (Mirzapur) विंध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी देवी के मंदिर (maa Vindhyavasini Temple) के पुजारी परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) पाया गया है। मंदिर के 250 मीटर एरिया को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित कर दिया गया है। परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटीन(Quarantine) कर दिया गया है। गुरुवार को डब्ल्यूएचओ (WHO) की टीम भी इलाके में पहुंची।

2 min read
Google source verification
Coronavirus

कोरोना वायरस

मिर्ज़ापुर. विंध्याचल स्थित माँ विंध्यवासिनी देवी का मंदिर (maa Vindhyavasini Temple) खोलने की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन को बड़ा छटका लगा है। विंध्याचल (Vindhyachal) कस्बे के पश्चिमी मोहल्ले में तीर्थपुरोहित परिवार के एक सदस्य को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि के बाद यहां परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गयी हैं। कस्बे में पहली बार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

कोरोना संक्रमित (Corona Positive) का परिवार मंदिर से कुछ दूरी पर रहता है और इसके कुछ सदस्य तीर्थ पुरोहित भी हैं। एक सदस्य मंदिर की प्रशासनिक संस्था विंध्य विकास परिषद (Vindhya Vikas Parishad) में सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत है। जबकि संक्रमित कोटे की दुकान चलाता है। शहर के भैसहिया टोला में उसकी सरकारी कोटे की राशन की दुकान है। उसे नटवा स्थित कोविड 19 अस्पताल (COVID 19 Hospital) में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के सामने कोटेदार के संक्रमित होने के बाद इस इलाके में उस के संपर्क में आये लोगो की जाँच बड़ी चुनौती है।

फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन करते हुए 250 मीटर इलाके को संवेदनशील मानते हुए हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। हाट स्पाट (Hotspot) इलाके में जांच के लिए गुरुवार को डब्लू एच ओ (Who) की टीम भी पहुंची। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल का कहना है कि हाट स्पाट इलाके के आसपास और जहाँ पर कोटा की दुकान हैं।वहा पर लोगो का टेस्ट तेज करवाया जाएगा।

माता के दर्शन के लिये बढ़ा भक्तों का इंतज़ार

विंध्याचल कस्बे में माँ विंध्यवासनी मंदिर (Vindhyachal Mandir) से कुछ दूरी पर कोरोना संक्रमित मिलने और वहां हॉटस्पॉट बनाए जाने के चलते आने वाले समय मे मंदिर खुलने और माता के दर्शन के लिए भक्तों को इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल मंदिर बंद है, लेकिन प्रशासन के सामने संक्रमण को और न फैलने देने की चुनौती है। बता दें की जिले में प्रवासी श्रमिको और जमातियों को छोड़ दें तो पहली किसी स्थानीय व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण प्रकाश में आया है, जिससे जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी है।