23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID 19 के चलते विंध्याचल में मंदिर बंद, फिर भी गलियों में करवा रहे पूजा, वीडियो हुआ वायरल

मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासीनी मंदिर (Vindhyachal Temple) कोविड 19 (COVID 19) और लॉक डाउन (Lockdown) के चलते बंद है, मंदिर में दर्शन पूजन (Darshan Pujan) पर रोक है। पुजारी परिवार के सदस्य समेत 3 लोग विंध्याचल से कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। प्रशासन ने मंदिर के आसपास प्रतिबंध और सख्ती बढ़ा दी है, बावजूद इसके विंध्याचल मंदिर गलियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के बने गोलों में दर्शन पूजन करा रहे हैं, जिसका विडियो वायरल (Video Viral) हुआ।

2 min read
Google source verification
Vindhyachal Temple

विंध्याचल मंदिर

मिर्ज़ापुर. विंध्याचल मंदिर (Vindhyachal Temple) कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) और लॉक डाउन (Lockdown) के वजह से पूरी तरह से बंद है। इतना ही नहीं इसी कस्बे में मंदिर के पुजारी परिवार के सदस्य के संक्रमित पाए जाने के बाद की ओर से सख्ती और बढ़ा दी गयी है। मंदिर और इसके आस पास के गलियों में बैरिकेटिंग लगा दी गयी है। हालांकि रोक के बावजूद कुछ लोग बाहर से आने वाले दर्शनार्थियो को गलियों में बने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के घेरे में ही दर्शन पूजन करवा रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस अब तक मामले से अनभिज्ञ है।

विंध्याचल के वायरल वीडियो में कुछ दर्शनार्थी गलियों में बने सोशल डिस्टेंसिंग के गोले में फूल माला चढ़ा कर पूजा पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति खड़ा हो कर सोशल डिस्टेंसिंग के गोले में लोगों से फूल माला चढ़ाकर पूजा करने और दक्षिणा चढ़ाने को बोल रहा है। ऐसा लग रहा है कि पूजा कराने वाले को पुलिस के आ जाने का डर भी है। वह लोगों से जल्दी-जल्दी पूजा करने के लिए कहते हुए यह भी बता रहा है कि यहां पर सीसीटीवी)(CCTV) कैमरे और पुलिस भी लगी है। हालांकि एक सवाल यह भी है कि प्रशासन की सख्ती वाले इलाके में इतने बड़े मंदिर के पास इस तरह पूजा करायी जा रही है और पुलिस नदारद है। फिलहाल वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि यह विडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल है, लेकिन पुलिस इससे अनभिज्ञ है। सीओ सदर मिर्ज़ापुर सुधीर कुमार का कहना है कि अभी मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। हालांकि उन्होने यह कहा है कि विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन पर पूरी तरह से रोक है।

बताते चलें की इन दिनों विंध्याचल कस्बे में कोरोना बड़ी तेजी के साथ पैर पसार रहा है। इस कस्बे में अब तक कुल तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए मंदिर जाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी है। मंदिर बंद है और उसके आसपास की गलियों में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी है।

By Suresh Singh