25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: 72 घंटे की हल्की बारिश के साथ थम जाएगा मानसून, गुलाबी ठंड का दिखेगा असर

Weather Update: मानसून अपने अंतिम समय में आ गया है। 72 घंटों तक हल्की-फुल्की बारिश के बाद हमे सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगेगी।

2 min read
Google source verification
Weather Update

उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का असर दिखने लगा है।

weather update 72 घंटे तक उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में हल्की-फुल्की बारिश का Yellow Alert जारी है। 2 October को वाराणसी समेत मिर्जापुर और प्रयागराज में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बात करे आगरा और गाजियाबाद की तो इन जिलों में मौसम सामान्य है। पिछले 28 घंटे की बारिश ने मौसम को बादल दिया है। जहां उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी वहीं अब सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है।



मानसून और चक्रवाती परिसंचरण की वर्तमान स्थिति

दक्षिण कोंकण और गोवा तट के पास पूर्व मध्य अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र अब उसी क्षेत्र में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। यह 30 सितंबर की शाम या रात तक डिप्रेशन में केंद्रित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:महिला गुरुकुल में राम कथा, 11 बच्चियों को किया गया सम्मानित, देखें तस्वीरें

उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सुचिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ने की संभावना है।



तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर निचले स्तर पर है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर देखा जा सकता है।