
,,महोखर में प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर सड़क पर शव रखकर मार्ग को जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव में किराये की गाड़ी लेकर बारात में गए मुस्लिम चालक ने मोदी योगी की प्रशंसा करने पर दूल्हे के चाचा राजेश धर दुबे को गाड़ी से रौंदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद विजयपुर निवासी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वारदात आज सुबह उस वक्त हुई जब परिजन वैवाहिक समारोह से घर लौट रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित नागरिकों ने रास्ता जाम कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने आश्वासन देकर किसी प्रकार जाम समाप्त कराया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवागमन की सुचारू करवाया।
पीएम मोदी और सीएम योगी को मुस्लिम बोलेरो चालक कह रहा था अपशब्द
जानकारी के अनुसार मृतक राजेश धर दुबे के भाई राकेश धर दुबे के लड़के की बारात 11 जून को मिर्जापुर में आयी थी। सोमवार की सुबह बारात से 5 लोग कोलाही गांव बोलेरो अपने घर लौट रहे थे। बोलेरो में मोदी योगी को लेकर राजनीति बहस मुस्लिम चालक और राकेश धर में छिड़ गई। मोदी योगी के प्रशंसा सुनकर बोलेरो चला रहा मुस्लिम युवक नाराज हो गया और महोखर में एक व्यक्ति को उतारने के बाद जबरन चालक ने राजेश घर को भी नीचे उतार दिया। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए घर तक छोड़ने को कहा। इस पर चालक ने गाड़ी राजेश धर के ऊपर चढ़ा दिया और ये बोलते हुए भाग निकला कि मई तुम्हे कब से मारने की फिराक में था।
नाराज मुस्लिम बोलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा को बोलेरो के निचे रौंदा
मौके पर ही गंभीर रूप से घायल राजेश धर की मौत हो गई। राजेश धर दिल्ली में एक अच्छे खासे बिजनेशमैन है और अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गांव आये थे। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन विजयपुर निवासी मोहम्मद आजाद नामक बोलेरो चालक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। तब तक लोगों की भीड़ लग गई। दिन दहाड़े सरेराह केवल मोदी योगी से नफरत में निर्दोष की हत्या किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर महोखर में सड़क पर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया । दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
आक्रोशित लोगो ने शव रखकर सड़क किया जाम, मुकदमा लिखे जाने पर मामला हुआ शांत
रास्ता जाम होने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति एवं सीओ नगर परमानंद कुशवाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज किए जाने के आश्वासन पर शांत हुए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं । मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Jun 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
