अब मिर्जापुर की लेडी डॉन पर चली योगी सरकार की चाबुक, सवा करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कौन हैं सुल्ताना परवीन?
यूपी के मिर्जापुर में पुलिस ने लेडी डॉन गैंगेस्टर सुल्ताना परवीन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लेडी डॉन की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने कुर्क की गई संपत्ति पर अपना बोर्ड भी लगा दिया है। अहरौरा थाने में सुल्ताना परवीन पर सात मुकदमे दर्ज किये गए है। वही गैंगेस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर सुल्ताना परवीन पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया। सुल्ताना का गैंग मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त था।